सोने-चांदी के लाखो के जेवरात, नगदी पर अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ

सोने-चांदी के लाखो के जेवरात, नगदी पर अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): शहर के हनुमंती वार्ड स्थित राजकुमार ठाकुर के मकान में अज्ञात चोरो ने लाखो रुपयों की सोने-चांदी के जेवर और नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

मंगलवार की सुबह हनुमंती वार्ड स्थित राजकुमार ठाकुर के भतीजे मोंटू ठाकुर ने पुलिस में 100 डायल को इस चोरी की घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस एसआई मार्को को चोरी की घटना के सबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि राजकुमार ठाकुर कोरोना काल के प्रथम लॉक डाउन के समय से मुंम्बई के परवेल में है, तभी से घर पर ताला लगा हुआ था।

उन्होंने बताया कि घर के दूसरे भाग में श्री दादाजी का दरबार है. जहाँ परिवारीजन पूजा अर्चना करने आते है और दरवाजे पर ताला लगाकर घर को बंद कर देते थे। सड़क वाले भाग से अज्ञात चोरों ने पहले दरवाजे के ताला तोड़ घर के अंदर 2 बैडरूम के अंदर अलमारियों के लॉक तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रुपय चोरी कर ले गये।

जानकारी के मुताबिक इस चोरी की वारदात में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है और एक सदिग्ध लड़के को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। इस पूरे मामले में परिवार के लोगो ने बताया कि सोने का मंगलसूत्र- 40ग्राम,सोने की चेन- 50ग्राम, सोने की चेन 6ग्राम,2 जोड़ी ग्राम की कान के टॉप्स, 4 अंगूठियां,चांदी के 15 सिक्के छोटी थाली कटोरी चम्मच 3,कड़ोद ,कमर कुछा और15 हजार नगदी चुरा ले गये है।

शहर में हुई लगभग 7 लाख रुपयों की इस चोरी की घटना से शहरवासी दहशत का माहौल है। इससे दो दिन पहले भी पड़ोस के घर मे हुई थी। पिछले दो तीन दिनों के अंदर एक ही वार्ड में यह चोरी की दूसरी बड़ी घटना है।

शनिवार देर रात को अज्ञात चोरो ने शहर के हनुमंती वार्ड निवासी प्रमोद टेटे के के किरायेदार रमेश महोल्कर के घर पर भी चोरी की है। पीड़ित व्यक्ति ने इस आशय की जानकारी डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दी थी। पुलिस ने घटना स्थल पहुचकर मौका मुहायना किया और मामले को जांच में लिया था। इस चोरी की वारदात में सोने का मंगलसूत्र और 7 हजार नगदी चोरी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इनका कहना है:

चोरी की सूचना मिली है। जिसमें एक मंगलसूत्र और कुछ नगदी चोरी होने की बात है और घर मालिक बाहर है। उनके आने के बाद वस्तुस्थिति सामने होगी मामले में जांच चल रही है।
-राजेश चौहान थाना प्रभारी, पांढुर्ना

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital