कोरोना की चपेट में आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गईं। उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। स्मृति ईरानी ने बिहार में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लिया था।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, “यह कभी-कभी ही होता है जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों। इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं। मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनती है कि अपना टेस्ट जरूर कराएं।”
जानकारी के मुताबिक कोरोना के लक्षणों के बाद स्मृति ईरानी ने अपने कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि बिहार में एनडीए के अब तक सात नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनमे उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज़ हुसैन शामिल हैं।
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपद नाइक, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौटे हैं।