केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत

मेरठ। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का आज निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे। जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र बालियान ने कुटबी गांव से पंचायत चुनाव लड़ा था। इस दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे।

पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में पता चाल कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेष एम्स में भर्ती कराया गया था।

जितेंद्र संजीव बालियान के ताऊ के बेटे थे। जितेंद्र बालियान का पिछले कई दिनों से ऋषिकेष एम्स में उनका इलाज चल रहा था। जहां आज उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं केंद्रीय मंत्री के सगे भाई राहुल बालियान भी कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबियत अब बेहतर बताई जा रही है। हालाँकि वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले सैकड़ो शिक्षक कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए थे। शिक्षक संघ के मुताबिक, पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले करीब 700 शिक्षको की कोरोना से मौत हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital