कोरोना से लड़ने के लिए भाभीजी पापड़ का प्रमोशन करने वाले मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना से लड़ने के लिए भाभीजी पापड़ का प्रमोशन करने वाले मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोगों को भाभीजी पापड़ खाने की सलाह देने वाले केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले बीजेपी नेताओं की लिस्ट में अब अर्जुन राम मेघवाल का नाम भी जुड़ गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच देश में कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद बढ़कर 20,88,612 हो गई है, जिसमें 6,19,088 सक्रिय मामले, 14,27,006 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 42,518 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना संक्रमण के 61,537 मामले सामने आए हैं और 933 मौतें हुई हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पिछले दिनों एक वीडियो में भाभीजी पापड का प्रमोशन करते नज़र आये थे। उन्होंने कहा था कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाना ज़रूरी है और ऐसे में भाभीजी पापड इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital