अमित शाह की किसानो से अपील: सरकार बातचीत के लिए तैयार, सड़क घेरने की जगह बुराड़ी में रहें

अमित शाह की किसानो से अपील: सरकार बातचीत के लिए तैयार, सड़क घेरने की जगह बुराड़ी में रहें

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली पहुंच रहे किसानो से गृहमंत्री अमित शाह ने अपील की है कि वे इधर उधर सड़को पर खुले में बैठकर आंदोलन न करें बल्कि बुराड़ी में जहां उन्हें प्रदर्शन की अनुमति दी गई है वहां पहुंचें।

शाह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “अलग-अलग जगह नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इतनी ठंड में खुले में बैठे हैं, इन सब से मैं अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस आपको एक बड़े मैदान में स्थानांतरित करने के लिए तैयार है, जहां आपको सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाएं मिलेंगी।”

उन्होंने कहा कि “पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोड पर अलग-अलग किसान यूनियन की अपील पर आज जो किसान भाई अपना आंदोलन कर रहे हैं, उन सभी से मैं अपील करना चाहता हूं कि भारत सरकार आपसे चर्चा के लिए तैयार है।”

अमित शाह ने कहा कि “3 दिसंबर को चर्चा के लिए आपको कृषि मंत्री जी ने निमंत्रण पत्र भेजा है। भारत सरकार आपकी हर समस्या और हर मांग पर विचार विमर्श करने के लिए तैयार है।”

उन्होंने कहा कि “अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे, तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसी ही आप निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है।”

उन्होंने किसानो से अपील करते हुए कहा कि “अगर आप रोड की जगह निश्चित किए गए स्थान पर अपना धरणा-प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढ़ंग से, लोकतांत्रिक तरीके से करते हैं तो इससे किसानों की भी परेशानी कम होगी और आवाजाही कर रही आम जनता की भी परेशानी कम होगी।”

लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार किसान:

इस बीच दिल्ली के आसपास के राज्यों से किसानो का दिल्ली पहुंचना जारी है। वहीँ दिल्ली से सटे कई पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर किसान अभी भी डेरा डाले हुए हैं।

वहीँ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया है कि लड़ाई अब लंबी चलेगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी तो अब संख्या बढ़ाने की जरूरत है, इसलिए कल से सभी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ यहां पहुंचें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital