अब डोर टू डोर प्रचार में शामिल नहीं होंगे अमित शाह, ये है वजह
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में किये जाने वाले डोर टू डोर प्रचार में शामिल नहीं होंगे। अमित शाह ने यह फैसला कोविड-19 मामलो में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखकर लिया है।
दरअसल, कई जगह गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किये गए डोर टू डोर प्रचार के दौरान उनके साथ बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो गयी थी। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।
अमित शाह ने हाल ही में मथुरा के अलावा कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देवबंद में डोर टू डोर प्रचार में भाग लिया था। इस दौरान जुटी भीड़ से कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप लगे थे।
यही कारण है कि अमित शाह ने शनिवार को अपने 25 मिनट के कार्यक्रम को सिर्फ 5 मिनट में भी समाप्त करने का एलान कर दिया। दरअसल, देवबंद और सहारनपुर में जुटी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
सहारनपुर के आईआईएमटी कॉलेज में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना है, मैं देवबंद गंया था, लेकिन काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा था। इस वजह से मुझे देवबंद और मुजफ्फरनगर में अपने कार्यक्रम को रोकना पड़ा।