CMIE की रिपोर्ट में खुलासा: लॉकडाउन में गयीं नौकरियां, बेरोज़गारी बढ़ी

CMIE की रिपोर्ट में खुलासा: लॉकडाउन में गयीं नौकरियां, बेरोज़गारी बढ़ी

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण देश में लागू किये गए लॉक डाउन का सीधा असर नौकरियों पर पड़ा है और लॉकडाउन के बाद अब तक देश में बेरोजगारी बढ़कर 23 फीसदी, जबकि शहरों में बेरोजगारी 31 फीसदी पहुंच गई है।

यह खुलासा सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में पूरे महीने की बात की जाए तो बेरोजगारी दर पिछले 43 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।

रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कुल बेरोजगारी की दर बढ़कर 23.4 फीसदी तक पहुंच गई, जबकि शहरी बेरोजगारी की दर बढ़कर 30.9 फीसदी तक पहुंच गई है।

वहीँ रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में पूरे महीने में बेरोजगारी दर 8.7 फीसदी रही है और यह पिछले 43 महीने की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मार्च के अंतिम सप्ताह में बेरोजगारी दर बढ़कर 23.8 फीसदी तक पहुंच गई. इसके पहले अगस्त 2016 में बेरोजगारी की दर 9.59 फीसदी थी।

बता दें कि सीएमआईई एक निजी थिंक टैंक है। जो इकॉनमी, श्रमिक और रोज़गार के क्षेत्र से जुड़े आंकड़ों और वर्तमान स्थति का अध्यन कर रिपोर्ट तैयार करती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital