बढ़ती महंगाई के विरोध में युवक कांग्रेस का मौन धरना, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
उज्जैन (विशाल जैन)। देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज के समय में पहले तो कोरोना के चलते आम आदमी की आय पर ताला लगा हुआ है।
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के बोझ के तले आम आदमी दबा जा रहा है परंतु केंद्र व राज्य में बैठी भाजपा की मोदी सरकार व शिवराज निष्ठुर एवं अकर्मण्य सरकार जो अपने कर्मों से लगातार भाग रही है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार केवल अपना व अपने उद्योगपति साथियों का हित देख रही है जनता से इस सरकार का कोई सरोकार नहीं है।
लगातार बढ़ती महंगाई और मोदी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आज उज्जैन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व मे व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, विधायक महेश परमार, अजीत सिंह, बबलू खिच्ची की विशेष उपस्थिति में टावर चौक पर युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा मुँह पर काली पट्टी बांध कर मौन धरना दिया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि आज देश में कुछ उद्योगपति परिवारों को छोड़कर लगभग सभी परिवारों की स्थिति खराब है। ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई को कंट्रोल में ना करते हुए लगातार पेट्रोल डीजल घरेलू गैस खाद्य तेल सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं के निरंतर दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला युवा कांग्रेस बढ़ती महंगाई के विरोध में लगातार आंदोलन करती आ रही है और आज भी हमारे द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया गया हम सरकार को आगाह करते हैं यदि बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया और दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम कम नहीं किए गए तो आगे उग्र आंदोलन युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा जिसकी इस जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस महासचिव योगेश साद ने बताया कि इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्षगण अमन बोरासी व दीपेश जैन मोहसिन पठान , अर्पित यादव ,धर्मेंद्र खूबचंदानी ,अर्जुन मालवीय , जमील अहमद कुरेशी ,सैय्यद सुल्तान बिलाल , अनुराग ठाकुर , विशु यादव , मोहम्मद शादाब, पवन मालवीय , मयंक गोयल , नदीम शाह , जुबेर मेव , हिमांशु शुक्ल , कृष्णा कौशिक , नवीन बल्दिया , रचित व्यास आदि मौजूद थे ।