ब्लैक फंगस इंजेक्शन माफिया पर उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ब्लैक फंगस इंजेक्शन माफिया पर उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • उज्जैन पुलिस कप्तान ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया

उज्जैन(विशाल जैन)। ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले मानव इंटरप्राइजेज के मालिक को उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सीएसपी पल्लवी शुक्ला सादा वर्दी में एक ग्राहक बनकर मानव इंटरप्राइजेज मेडिकल पहुंची और एक इंजेक्शन 36000 रुपये में खरीदा।

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की काला बाजारी के मामले में आरोपी मानव इंटरप्राइजेज से सञ्चालक जुगल किशोर को ब्लैक फंगस के 16 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। जुगल किशोर 7 हजार का इंजेक्शन 36 हजार मैं बेच रहा था।

उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला की इस कार्रवाही पर पुलिस कप्तान (एसपी) ने उनके कार्य की सराहना की है। गौरतलब है कि ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो के बीच इसके इंजेक्शन की कालाबाज़ारी भी जारी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital