आज विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे उद्धव, मायावती और केजरीवाल ने किया किनारा
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये होने वाली बैठक में करीब 17 राजनैतिक दलों के नेता भाग लेंगे। यह बैठक देश में कोरोना संक्रमण से पैदा हुए हालात, अर्थव्यवस्था, आर्थिक पॅकेज और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर बुलाई गई है, साथ ही कुछ राज्यों में श्रम कानूनों में बदलाव हो लेकर भी चर्चा होगी।
आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने विपक्ष की एक बैठक से किनारा कर लिया है। दोनों दलों का कोई प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा। वहीँ शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होंगे।
इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनता दल सेकुलर, लोकतान्त्रिक जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, डीएमके, मुस्लिम लीग, राष्ट्रीय लोकदल, तेलगु देशम, सीपीआई, सीपीएम, एआईयूडीएफ सहित करीब 17 दलों के नेता भाग लेंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में आप हिस्सा नहीं लेगी।