ब्रेकिंग: उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, संजय राउत ने की पुष्टि

ब्रेकिंग: उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, संजय राउत ने की पुष्टि

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसकी पुष्टि की है। संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी सहमति दे दी है।

इससे पहले आज मुंबई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के नाम पर तीनो पार्टियां सहमत हैं।

शरद पवार ने साफ़ तौर पर कहा कि “नेतृत्व का मुद्दा अब लंबित नहीं है। मुख्यमंत्री पद के लिए दो तरह की कोई राय नहीं थी। इस बात पर सहमति बनी है कि उद्धव ठाकरे नई सरकार का नेतृत्व करें।’’

जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे? इसके जबाव में पवार ने कहा कि ‘‘आप हिन्दी नहीं समझते हैं। नई सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे।’’

वहीँ दूसरी तरफ बैठक के बाद कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि आज की बैठक में कई अहम मुद्दों पर तीनो पार्टियों के बीच सहमति बन गयी है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर हम निर्णायक स्थति में पहुँच गए हैं लेकिन ये बैठक कल भी जारी रहेगी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव दिए जाने के सवाल पर चव्हाण ने कहा कि पवार ने जो कुछ कहा उसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के मुद्दे पर दिल्ली में बुधवार और गुरूवार को एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई थी। इसके बाद ही कयास लगाए जाने लगे कि महाराष्ट्र का मामला हल होने के करीब पहुँच चूका है। दिल्ली में गुरूवार को बैठक के बाद पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि शुक्रवार को मुंबई में होने वाली एनसीपी-कांग्रेस की बैठक में शिवसेना भी भाग लेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital