उद्धव ने बीजेपी को लताड़ा, कहा “केवल भारत माता की जय कहने से आप नहीं बनते देशभक्त”

उद्धव ने बीजेपी को लताड़ा, कहा “केवल भारत माता की जय कहने से आप नहीं बनते देशभक्त”

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी को कड़ी लताड़ लगाते हुए कहा कि वह शिवसेना को राष्ट्रवाद न बताये। उद्धव ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में न शिवसेना शामिल थी और न ही आपका आरएसएस। इसलिए सिर्फ भारत माता की जय बोलने से आप देशभक्त नहीं हो जाते।

विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मुद्दे पर भी बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमे हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाये। हमने केंद्र को दो बार पत्र भेजा लेकिन हिन्दू विचारक विनायक दामोदर सावरकर को अभी तक भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया। जबकि यह अधिकार प्रधानमंत्री और समिति का है।

उद्धव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को लेकर बीजेपी बहुत प्रेम दिखा रही है लेकिन आप सावरकर को भारत रत्न नहीं दे सकते और हमें नाम बदलने को लेकर उपदेश दे रहे हो।

भाजपा द्वारा औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने में हो रही देरी पर शिवसेना पर निशाना साधे जाने को लेकर उद्धव ने बीजेपी पर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा मोटेरा स्टेडियम का नाम बदले जाने का उदाहरण रखते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम एक भी मैच नहीं हारेंगे क्योंकि स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है।

उद्धव ने बीजेपी पर अपने हमले जारी रखते हुए कहा कि हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखा है, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल दिया है। उन्होंने आगे कहा, हमें आपसे हिंदुत्व नहीं सीखना है।

उद्धव ठाकरे ने किसान आंदोलन को लेकर भी बीजेपी की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान मुश्किल में हैं। उनकी बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी गई है और उनके रास्ते में लोहे के कील लगाए गए हैं।

उद्धव ने कहा कि मोदी सरकार चीन को देखते ही भाग जाती है। अगर चीन या बांग्लादेश के साथ सीमाओं पर इस तरह की तैयारी की गई, तो घुसपैठ नहीं होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital