शिवसेना को मिला मशाल चुनाव चिन्ह, ये होगा पार्टी का नाम

नई दिल्ली। विधानसभा के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज शिवसेना को मशाल चुनाव चिन्ह दे दिया है। इतना ही नहीं शिवसेना का नया नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा। वहीँ शिंदे गुट को सभी सिर्फ पार्टी का नाम मिला है और चुनाव चिन्ह मिलना बाकी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट का नाम बालासाहेबची शिवसेना होगा। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान फ्रीज किये जाने के बाद नए चुनाव चिन्ह के लिए तीन सुझाव मांगे गए थे। इसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरफ से मशाल, त्रिशूल और उगता सूरज चिन्ह सुझाये गए थे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव चिन्ह के लिए उद्धव ठाकरे गुट की पहली प्राथमिकता त्रिशूल चिन्ह था लेकिन धार्मिक प्रतीक होने के कारण यह चुनाव चिन्ह नहीं दिया जा सकता। वहीँ उगता सूरज तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके का चुनाव चिन्ह है।
अब एकनाथ शिंदे गुट से कहा गया है कि वे 11 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक अपनी पसंद के तीन नए चुनाव चिह्न बताएं। उसी आधार पर आगे फैसला होगा। वहीँ शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान फ्रीज किये जाने को उद्धव ठाकरे गुट ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
चुनाव आयोग के 8 अक्टूबर के फैसले को चुनौती देते हुए उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में चुनाव आयोग का आदेश रद्द किये जाने की मांग की गई है।