बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के बाद कटघरे में आई बीजेपी, उद्धव ने कही ये बात
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या होने के बाद महाराष्ट्र के पालघर की घटना पर उद्धव सरकार को घेर रही बीजेपी खुद कटघरे में खड़ी हो गई है।
गौरतलब है कि पालघर में दो साधुओं की भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किये जाने के बाद बीजेपी और देश का पेशेवर मीडिया उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गया था।
रिपब्लिक टीवी पर तो लाइव डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने पालघर की घटना के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की थी।
वहीँ अब बुलंदशहर में दो साधुओं की ह्त्या की खबर सामने आने के बाद देश के पेशेवर मीडिया पर न कोट डिबेट आयोजित की जा रही है और न ही प्रदेश सरकार की घेराबंदी हो रही है।
बुलंदशहर की घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और कड़ा एक्शन लेने की अपील की।
गलवार को उद्धव ठाकरे ने जब योगी आदित्यनाथ को फोन किया, तब उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें साथ मिलकर ऐसे मामलों में कड़ा एक्शन लेना चाहिए और राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए। उद्धव की ओर से कहा गया कि जिस तरह हमने पालघर मामले के बाद कड़ा एक्शन लिया, आप भी उसी तरह कड़ा एक्शन लें।
उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना सांसद संजय राउत ने मांग करते हुए कहा कि बुलंदशहर में साधुओं की हत्या के मामले को धार्मिक रंग नहीं देना चाहिए।
वहीँ इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाए और इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अनूपशहर इलाके के एक गांव में मंदिर में सो रहे दो साधुओं की हत्या कर दी गई। शिव मंदिर में यहां 55 साल के साधु जगनदास, 35 साल के साधु सेवादास रहते थे, जिन्हें सोमवार की देर रात को धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।