मेरी सरकार तीन पहियों का रिक्शा है, जो गिराना चाहे, कोशिश करके देख ले: उद्धव
मुंबई। राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही रस्साकशी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती दी है कि अगर वह सरकार गिराना चाहे तो कोशिश करके देख ले।
उद्धव ठाकरे ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि मेरी सरकार तीन पहियों वाला रिक्शा है। जिसकी स्टेयरिंग उनके हाथ में हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना के मुखपत्र सामना से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा कि गिराना चाहते हैं, मैं उनसे कहता हूँ कि अभी गिराओ।
जब सामना के संपादक संजय राउत ने उद्धव ठाकरे से सवाल किया गया कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि उनकी सरकार तीन पहिये वाली है तो उसके जबाव में उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘केंद्र में कितने पहिये हैं? हमारी तो ये तीन पार्टियों की सरकार है। केंद्र में कितने दलों की सरकार है, बताओ ना! पिछली बार जब मैं एनडीए की मीटिंग में गया था, तब तो 30-35 पहिए थे, मतलब रेलगाड़ी थी।’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अगस्त सितंबर में उनकी सरकार गिराएंगे, तो मैं उनको कहना चाहता हूँ कि अभी गिरा दें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस नहीं चलेगा।
उद्धव ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे इंटरव्यू के दौरान सरकार गिराओ, मैं तो यहीं बैठा हूं। उन्होंने कहा कि ‘सरकार गिराओ, मैं क्या फेविकॉल लगाकर नहीं बैठा हूं, गिराना होगा तो गिराओ, अवश्य गिराओ।’
उद्धव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ‘आप को गिराने-पटकने में आनंद मिलता है ना, कुछ लोगों को बनाने में आनंद मिलता है। कुछ लोगों को बिगाड़ने में आनंद मिलता है। बिगाड़ने में होगा तो बिगाड़ो, मुझे परवाह नहीं है, गिराओ सरकार।’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल सभी दल एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोनिया गांधी और शरद पवार से बातचीत होती रहती है। शरद पवार को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि पवार साहब से भी मेरी अच्छी बातचीत होती है। मैं एकदम नियमित तौर पर तो नहीं लेकिन बीच-बीच में सोनिया जी को भी फोन करता रहता हूं। पवार साहब के साथ मुलाकात एक अलग ही अनुभव होता है। वे मिलते हैं तब कुछ काम लेकर आते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है।