सीएए, एनपीआर पर उद्धव बोले ‘अपने राज्य के लोगों के नहीं छीनने दुंगा अधिकार’
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
सबसे पहले उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे, उनके साथ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने दस जनपथ पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की।
मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘एनआरसी (NRC) के बारे में संसद में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसे पूरे भारत में लागू नहीं किया जाएगा। रही बात एनपीआर (NPR) और जनगणना की, तो जनगणना हर 10 साल में होता है, उसकी आवश्यकता है। मैनें अपने राज्य के नागरिकों को आश्वस्त किया है कि किसी के भी अधिकार छीनने नहीं दूंगा।’
उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी से नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर सारी बाते हुई। मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट की है। नागरिकता कानून को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। ये किसी को देश से निकालने के लिए कानून नहीं है। इसलिए सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।’
वहीँ नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर पर शिवसेना और कांग्रेस की अलग-अलग राय पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि ‘थोड़े मतभेद हो सकते हैं परन्तु हम साथ में बैठकर बातचीत करेंगे और एक राय करेंगे।’
गौरतलब है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली आये हैं। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते समय उद्धव के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।