विधानपरिषद चुनाव में सीएम उद्धव सहित 9 लोग निर्विरोध निर्वाचित
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानपरिषद की खाली हुई 9 सीटों के लिए हुए चुनाव में मुख्यमंत्री सहित 9 लोग निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए हैं। नौ सीटों के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे।
नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक उम्मीदवार का पर्चा खारज हो गया, वहीं भाजपा के अजीत गोपचडे तथा संदीप लेले, राकांपा के किरण पावस्कर और शिवाजीराव गर्जे ने 12 मई को नामांकन वापस ले लिया।
इसके बाद नौ ही उम्मीदवार मैदान में बचे जिनमें शिवसेना से उद्धव ठाकरे और नीलम गोरे, भाजपा से रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पाडलकर, अजीत दटके और रमेश कराड शेष रह गए। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में राकांपा के शशिकांत शिंदे और अमोल मितकरी तथा कांग्रेस के राजेश राठौड़ भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें 06 माह के अंदर (27 मई से पहले) विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी था।
कोरोना वायरस महामारी के कारण चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी। इस पर राज्य मंत्रिमंडल ने शुरुआत में सिफारिश की थी कि राज्यपाल अपने कोटे से ठाकरे को विधान परिषद में मनोनीत करें। दो बार सिफारिश के बावजूद राज्यपाल ने ठाकरे को विधान मंडल के उच्च सदन में मनोनीत नहीं किया।