यूएई ने ढूंढ निकाला कोरोना का तोड़, ठीक हुए 73 लोग
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने दावा किया है कि उसने कोरोना संक्रमण का इलाज ढूंढ लिया है। इस इलाज की मदद से यूएई 73 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
यूएई (यूएई) के विदेश मंत्रालय के स्ट्रैटेजिक कम्यूनिकेशंस विभाग की डायरेक्टर हेंड अल कतीबा ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के एक रिसर्च सेंटर ने इलाज की एक और तकनीक विकसित की है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस नई तकनीक से 73 कोरोना वायरस संक्रमितों को ठीक किया जा चुका है।
अल कतीबा ने ट्वीट कर बताया कि अबू धाबी स्टेम सेल सेंटर ने कोविड-19 के लिए एक नया इलाज विकसित किया है। जो महामारी से लड़ने में एक अभूतपूर्व कदम साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि नए इलाज में रोगी के खून से स्टेम कोशिकाओं को निकालना और उन्हें फिर से सक्रिय करके रोगी के फेफड़ों में डालना शामिल है। इससे कोशिकाओं को पुनर्जीवित किया जाता है। इससे फेफड़ों की क्षमता फिर से बढ़ जाती है।
अल कतीबा ने यह भी कहा कि इस समय इस विधि के और अधिक ट्रायल चल रहे हैं। आने वाले हफ्तों में हम इससे बेहतर इलाज की संभावनाओं का समझ सकेंगे। यह इलाज हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में काफी मदद करेगा।
गौरतलब है कि जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या कम से कम दो लाख 32 हज़ार 817 हो गई है। सबसे ज़्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं। यहां ये आँकड़ा 63,763 है, वहीं दूसरे नंबर पर है इटली, जहां 27,967 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत हुई है, यहां अब तक 64,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
ब्राज़ील में कोरोना वायरस के 7,218 रिकॉर्ड नए मामलों की पुष्टी हुई है। यहां अब तक कुल मामले 85,380 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मरने वालों की संख्या 435 बढ़कर 5,901 हो गई है। रूस के प्रधानमंत्री मिख़ाइल मिशुस्तिन ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस हुआ था और सरकार ने उन्हें सेल्फ-आइसोलेशन में जाने को कहा।