बलिया में टायर जलाकर अंतिम संस्कार का मामला: जांच के आदेश
लखनऊ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक अर्थी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शव जलाने के लिए टायर का इस्तेमाल किया गया है।
इतना ही नहीं वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया के माल्देपुर घाट का है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो प्रमुखता से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स मृतक के अंतिम संस्कार में टायर के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, माल्देपुर घाट पर शव को टायर रख कर जलाने के मामले पर बलिया के SP ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया जिसमें पुलिसकर्मी लावारिस लाश का दाह संस्कार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संवेदनहीनता बरती जिसके लिए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और मामले की जांच एडिशनल SP बलिया को दी गई है।