लखनऊ में लगे राजनाथ के लापता होने के पोस्टर, दो सपा नेता गिरफ्तार

लखनऊ में लगे राजनाथ के लापता होने के पोस्टर, दो सपा नेता गिरफ्तार

लखनऊ ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच कई राज्यों में सांसदों की गैर मौजूदगी को लेकर उनके लोकसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा सवाल उठाये जा रहे हैं। अभी कुछ ही दिन पहले मध्य प्रदेश के गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल में साध्वी प्रज्ञा और छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर लगे थे।

अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लापता होने के पोस्टर लगे तो पुलिस ने सपा के दो नेताओं के खिलाफ कार्रवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को राजनाथ सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने सपा कार्यकर्ता समीर खान उर्फ सुल्तान और जय सिंह यादव को पोस्टर लगाने पर गिरफ्तार कर लिया।

सपा कार्यकर्ताओं ने पारा, राजाजीपुरम, सआदतगंज और बाजारखला इलाकों में 150 से ज्यादा पोस्टर लगाए गए थे। पुलिस ने शनिवार देर रात पारा इलाके के ही रहने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पोस्टर लगाने के मामले लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने दोनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव और लखनऊ से सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ इलाके में पोस्टर लगाए गए थे।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 500 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की छवि को जनता के सामने धूमिल करने का आरोप लगा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital