गुजरात: बीजेपी का इस्तीफा गेम, राज्य सभा चुनाव से पहले 2 और कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे
अहमदाबाद। कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार और मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने की तर्ज पर गुजरात में बीजेपी ने एक बार फिर इस्तीफा कार्ड का सहारा लिया है। हालांकि गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं हैं लेकिन दो विधायकों के इस्तीफे का सीधा असर राज्यसभा चुनावो पर पड़ेगा।
गुजरात में राज्य सभा की चार सीटों के लिए चुनाव होना है। संख्याबल के हिसाब से उम्मीद जताई जा रही थी कि चार में से दो सीटें कांग्रेस जीत सकती है लेकिन चुनाव से पहले कुल सात कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के चलते अब कांग्रेस के राज्यसभा की दो सीटें जीतने के टारगेट पर संकट के बादल मडरा रहे हैं।
इससे पहले मार्च में गुजरात कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। अब दो और विधायकों के इस्तीफे के बाद गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 66 हो गई थी।
ताजा मामले में कर्जन विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है और कपराडा के विधायक जीतू चौधरी अब पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। कांग्रेस का मानना है कि उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है।
गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस के दो विधायक अक्षय पटेल और जीतूभाई चौधरी ने विधानसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के कारण कमलनाथ सरकार का पतन हो गया था और उसके बाद बीजेपी ने पुनः सरकार बना ली। वहीँ इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायकों के इस्तीफे के कारण राज्य की कुमार स्वामी सरकार का पतन हो गया था।