चुनाव आते आते खाली हाथ हो जाएगी बीजेपी!, बीजेपी में गए दो विधायक ममता से मिले

चुनाव आते आते खाली हाथ हो जाएगी बीजेपी!, बीजेपी में गए दो विधायक ममता से मिले

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भले ही भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ विधायकों को तोड़ लिया हो लेकिन ममता बनर्जी को छोड़कर गए विधायकों की पार्टी में घर वापसी के आसार बन रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो चुनाव आते आते बीजेपी फिर खाली हाथ हो सकती है।

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दो विधायकों विश्वजीत दास और सुनील सिंह ने सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कक्ष में उनसे मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही दोनों विधायक तृणमूल कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं।

विश्वजीत दास बनगांव उत्तर से और सुनील सिंह नोआपाड़ा के विधायक हैं। दोनों हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। सूत्रों की माने तो तृणमूल कांग्रेस द्वारा शुरू किये गए डेमेज कंट्रोल के तहत पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए विधायकों की घर वापसी के प्रयास किये जा रहा हैं।

हालांकि मुलाकात के बाद जब विधायकों से मुलाकात का कारण जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताते हुए कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के काम काज को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले थे।

बंपर बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी टीएमसी: ममता

वहीँ सोमवार को विधानसभा में बजट भाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर दावा किया कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बंपर बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।

उन्होंने मोदी सरकार पर गुमराह करने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पोर्टल पर 22 लाख किसानों के नाम दर्ज हैं। उनमें से 6 लाख के नाम केंद्र ने राज्य सरकार को भेजे थे। इन 6 लाख किसानो में से 2.5 लाख लोगों के नाम राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन के बाद राज्य ने भेज दिया था लेकिन जिन लोगों का वेरिफिकेशन हो गया है, केंद्र ने उन लोगों को पैसा देना शुरू नहीं किया।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद ही बजट पेश किया था। उन्होंने 94 पेज के बंगाल बजट 2021 में 148 वादे किये हैं। इनमे डेढ़ करोड़ युवकों को नौकरी देने, भारी संख्या में कल-कारखाने खोलने की भी घोषणा की गयी है। अहम वादों में हर जिले में तीन-चार कारखाने खोलने, सड़क और फ्लाईओवरों के निर्माण का वादा भी शामिल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital