ऑडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, पूछताछ के लिए टीम दिल्ली रवाना

ऑडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, पूछताछ के लिए टीम दिल्ली रवाना

नई दिल्ली। राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में वायरल ऑडियो को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर 124ए और 120 बी की धाराओं के तहत दर्ज हुई हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और संजय जैन का नाम है। सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री से पूछताछ के लिए एसओजी की टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है।

वहीँ इससे पहले आज मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वायरल हुए ऑडियो फ़र्ज़ी हैं। इन्हे जोड़तोड़ कर भी बनाया जा सकता है।

शेखावत ने दावा किया कि ऑडियो में उनकी आवाज़ नहीं है। मैं मारवाड़ की भाषा बोलता हूं जबकि ऑडियो टेप में झुंझुनू जैसा टच है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि ऑडियो में जिस गजेंद्र का जिक्र किया गया है, उसके पद का कोई जिक्र नहीं है और न ही जगह का कोई जिक्र है।

संजय जैन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे कई संजय जैन को जानते हैं। ऑडियो में कौन से संजय जैन की बात हो रही है ये कैसे कहा जा सकता है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इन ऑडियो की सत्यता की जांच की जानी चाहिए और वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में चल रहे विवाद के बीच कल तीन ऑडियो वायरल हुए थे। इन ऑडियो क्लिप में 30 विधायकों की खरीद फरोख्त की बातचीत है। ऑडियो में कांग्रेस के निलंबित विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दलाल संजय जैन आपस में विधायक खरीद-फरोख्त की बात कर रहे हैं।

वहीँ दूसरी तरफ इस समय हाईकोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर बहस चल रही है। इस याचिका में विधानसभा स्पीकर की तरफ से मिले नोटिस में समय अवधि कम मिलने की बात कही है, साथ ही कहा है कि विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा था इसलिए विधायक दल की बैठक में न जाने से व्हिप का उलंघन नहीं होता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital