पश्चिम बंगाल: हिंसा भड़काने के आरोप में दो बीजेपी सांसद नामजद
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तेलीनिपारा और इसके आस-पास के चंदननगर और श्रीरामपुर इलाकों में बम फेंके गए और दुकानों में तोड़फोड़ की घटना में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को नामजद किया गया है।
आरोप है कि बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और अर्जुन सिंह ने लोगों को हिंसा के लिए उकसाया। पीटीआई की खबर के मुताबिक तेलीनिपारा गांव में बीते सप्ताह एक समुदाय ने दूसरे समुदाय को तंज भरे लहजे में कोरोना कहकर संबोधित किया था। इसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई थी।
खबर के मुताबिक तेलीनिपारा और इसके आस-पास के चंदननगर और श्रीरामपुर इलाकों में बम फेंके गए और दुकानों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. घटना के संबंध में कम से कम 129 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सांसदों के खिलाफ चांदनगर पुलिस कमिश्नरेट में मामला दर्ज किया गया है। दोनों सांसदों को एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि इस मामले में सांसद को 22 मई को पेश होना होगा। 12 बजे उनसे हिंसा मामले में पूछताछ की जाएगी. यह नोटिस इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस सौरव बंधोपाध्याय की ओर जारी किया गया है।
इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह कहा था कि झड़पों में शामिल किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा,चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस झड़प के बाद हुगली जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई थी और अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं।