असम में बीजेपी को झटका: टिकिट न मिलने से नाराज़ दो विधायकों ने छोड़ी पार्टी
गुवाहाटी। असम में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों ने पार्टी द्वारा टिकिट काटे जाने से नाराज़ होकर बीजेपी छोड़ने का एलान किया है।
असम में विधानसभा चुनाव का एलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सुम रोंगहांग दीफू विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
अब बीजेपी द्वारा टिकिट काटे जाने से नाराज़ में विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल और शिलादित्य देव ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि पार्टी द्वारा टिकिट काटे जाने के बाद दोनों विधायकों को मनाने की कोशिश की गई थी लेकिन टिकिट काटे जाने से नाराज़ दोनों विधायकों ने पार्टी नेताओं की बात मानने से इंकार करते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
माना जा रहा है कि बीजेपी के दोनों विधायक जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक दोनों विधायकों का कोई बयान सामने नहीं आया है। असम के विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन है। पिछले चुनाव में दोनों दलों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था। नतीजतन असम की सत्ता पर बीजेपी काबिज हो गई।
गौरतलब है कि 126 सदस्यों वाली असम विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव के पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किये जाएंगे।