सरकार की चेतावनी के बाद 500 से अधिक ट्विटर एकाउंट पर पाबंदी

सरकार की चेतावनी के बाद 500 से अधिक ट्विटर एकाउंट पर पाबंदी

नई दिल्ली। भारत सरकार की चेतावनी के बाद ट्विटर ने बड़ा एक्शन लेते हुए 500 से अधिक ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। भारत सरकार ने ट्विटर से 1400 अकाउंट्स को पूरी तरह बैन करने का फरमान सुनाया था जिसके बाद ट्विटर ने अब जाकर इसपर एक्शन लिया है।

भारत सरकार की तरफ से ट्विटर को भेजे गए नोटिस में कहा गया था कि ये सभी अकाउंट्स किसान आंदोलन और तीनों कृषि कानून के खिलाफ ट्वीट कर रहे थे वहीं कई अकाउंट्स का कनेक्शन पाकिस्तान से भी था।

ट्विटर ने 500 एकाउंट्स पर सस्पेंड की कार्रवाही के साथ ही भारत सरकार को अब भरोसा दिया है कि कंपनी सरकार की आपत्तियों की ओर ध्‍यान देगी। बुधवार को ट्विटर ने कहा कि वह सरकार की ओर से आईटी एक्‍ट के सेक्‍शन 69ए के तहत भेजे गए नोटिस में कंटेंट पर उठाए गए सवालों पर भी गौर करेगा। ट्विटर ने आगे कहा कि सरकार के इस ऑर्डर के बाद हम कुछ केस में अकाउंट्स को हमेशा के लिए बंद कर रहे हैं।

ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि, हमें पिछले 10 दिनों से सरकार की तरफ से ऑर्डर आ रहे थे जिसमें ये कहा गया था कि ट्विटर अगर इन अकाउंट्स को नहीं हटाता है तो कंपनी पर सरकार 69 ए(3) के तहत कार्रवाई कर सकती है।

कंपनी ने कहा कि वह यह नहीं मानती है कि जिन कार्यों को करने के लिए निर्देशित किया गया है वे भारतीय कानून के अनुरूप हैं। इसने कहा, “प्रोटेक्टेड स्पीच और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बचाव के हमारे सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, हमने उन अकाउ्टंस पर कोई कार्रवाई नहीं की है जिनमें समाचार मीडिया संस्थाएं, पत्रकार, एक्टिविस्ट और राजनेता शामिल हैं।

ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि नुकसानदेह सामग्री कम नजर आए इसके लिए उसने कदम उठाए हैं जिनमें ऐसे हैशटैग को ट्रेंड करने से रोकना एवं खोजने के दौरान इन्हें देखने की अनुशंसा नहीं करना शामिल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital