अब ट्वीटर ने हटाया डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो
नई दिल्ली। माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्वीटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का वह वीडियो डिलीट कर दिया है जिसे ट्रंप की पब्लिसिटी टीम ने साझा किया था। यह वीडियो पिछले हफ़्ते पुलिस के हाथों मारे गए अश्वेत अमरीकी नागरिक जार्ज फ़्लायड को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए शेयर किया गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट द्वारा साझा किये गए इस 4 मिनट से कुछ कम समय के वीडियो में ट्रंप पुलिस के हाथों मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लायड को श्रद्धांजलि देते दिख रहे है।
एक मीडिया रिपोर्ट में ट्वीटर के एक अधिकारी के हवाले से ट्रंप की टीम द्वारा साझा किये गए वीडियो हटाने की पुष्टि का दावा किया। इसमें कहा गया है कि ट्रंप की टीम द्वारा शेयर किये गए वीडियो को हटाने के संदर्भ में ट्वीटर के अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो को कापी राइट्स की शिकायत के बाद हटा दिया गया।
ट्वीटर की ओर से यह नहीं बताया गया है कि उन्हें वीडियो की कापी राइट्स की शिकायत कहां से मिली लेकिन वीडियो को ट्वीटर से तत्काल हटा दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले ट्वीटर ने राष्ट्रपति ट्रंप का एक ट्वीट भी हाइड कर दिया था। जिसमे अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कार्रवाही में हुई मौत के बाद प्रदर्शन शुरू पर ट्रंप ने कहा था कि जब लूटिंग शुरू होती है तो शूटिंग भी होती है।
ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को हाइड करते हुए कहा कि इस ट्वीट में हिंसा की प्रशंसा की गई है और इस तरह यह ट्विटर के नियमों का उल्लंघन है। हालांकि ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को डिलीट नहीं किया है। ट्विटर ने इसी हफ्ते ट्रंप के 2 ट्वीट का फैक्ट चेक भी किया था जिस पर ट्रंप ने नाराजगी जताई थी।