तुर्की में ये म्यूजियम बनेगा मस्जिद, पॉप ने की आलोचना

तुर्की में ये म्यूजियम बनेगा मस्जिद, पॉप ने की आलोचना

वेटिकन सिटी। तुर्की सरकार द्वारा हागिया सोफिया म्यूजियम को मस्जिद में बदले जाने के फैसले से वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस दुखी हैं और उन्होंने इस फैसले की आलोचना की है।

रविवार को पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह तुर्की के राष्ट्रपति के फैसले से आहत हैं। तुर्की के शहर इस्तांबुल के प्रसिद्ध हागिया सोफिया म्यूजियम को मस्जिद में बदले जाने पर उन्होंने राष्ट्रपति के फैसले की निंदा भी की है।

उन्होंने सांता सोफिया को याद करते हुए कहा कि मेरे विचार इंस्ताबुल को याद कर रहे हैं और मुझे बहुत दर्द हो रहा है,म्यूजियम के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए थे।

गौरतलब है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने हागिया सोफिया को मस्जिद के रूप में नमाज के लिए खोलने का एलान किया है। उल्लेखनीय है कि अपने 17 साल के शासन में एर्दोगन ने इस्लाम को तुर्की की राजनीति के मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital