ट्रंप बोले, ‘चुनाव हारा तो आसानी से नहीं छोड़ुंगा सत्ता’
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान से एक बार फिर अमेरिका की राजनीति में भूचाल ला दिया है। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। चुनाव से पहले ट्रंप ने यह कह कर सबको चौंका दिया है कि यदि वे चुनाव हारे तो भी आसानी से राष्ट्रपति पद नहीं छोड़ेंगे।
बता दें कि अमेरिका के अधिकतर राज्य कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए मेल के जरिए वोटिंग कराने के पक्ष में हैं। वहीँ पोस्टल वोट को लेकर ट्रंप संदेह जता रहे हैं।
राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर व्हाइट हाउस में बुधवार को एक न्यूज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा, हमें इंतजार करना होगा कि आगे क्या होता है।
ट्रंप ने कहा कि अगर वे अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैट जो बाइडन से हार जाते हैं या चुनाव ड्रा हो जाता है तो क्या वो सत्ता का शांतिपूर्ण तरीके से हस्तांतरण करेंगे? उन्हें लगता है कि इस बार अमेरिकी चुनाव के नतीजे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकते हैं क्योंकि उन्हें पोस्टल वोटिंग को लेकर संदेह है।
पोस्टल बैलेट पर संदेह किये जाने के सवाल पर प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि मैं बैलेट को लेकर शिकायत करता रहा हूं। एक रिपब्लिकन ने तो बैलेट को डिजास्टर बताया है।
ट्रंप के इस बयान को लेकर उनकी ही पार्टी के सीनेटर मिट रोमने ने बुधवार को ट्वीट कर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र का मूल मंत्र है सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तातंरण, उसके बिना तो हमारा देश बेलारूस बन जाएगा। संविधान में दी गई गारंटी को मानने में ट्रंप की आनाकानी अकल्पनीय और स्वीकार करने योग्य नहीं है। “
वहीँ जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, सर्वेक्षणों में ट्रंप का पिछड़ना जारी है। फॉक्स न्यूज़ और सीएनएन सहित कई मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कराये गए सर्वेक्षणों में ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी से पिछड़ रहे हैं और उनकी लोकप्रियता लगातार कम हो रही है।