ट्रंप बढ़ाते जा रहे स्वागतकर्ताओं की तादाद, कहाँ से आएगी इतनी भीड़ ?

ट्रंप बढ़ाते जा रहे स्वागतकर्ताओं की तादाद, कहाँ से आएगी इतनी भीड़ ?

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिन के भारत दौरे पर 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। 24 फरवरी को ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस दिन वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक पीएम मोदी के साथ रोड शो करेंगे।

ये रोड शो करीब 22 किमी. का होगा और इस रोड शो के दौरान सड़क पर करीब ढाई लाख लोग जमा होंगे और डोनाल्ड ट्रंप का अभिवादन करेंगे। इस रोड शो को ध्यान में रखकर गुजरात सरकार दिन रात एक कर रही है।

डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। ट्रंप अपने इस कार्यक्रम में लोगों की तादाद को लेकर लगातार मीडिया में दावे कर रहे हैं।

12 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि अहमदाबाद की सड़कों पर 5 मिलियन (50 लाख) लोग स्वागत में मौजूद रहेंगे।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अगले बयान में स्वागतकर्ताओं की तादाद में 2 मिलियन (20 लाख) लोगों की बढ़ोत्तरी करते हुए 19 फरवरी को कहा कि ‘मुझे कहा है कि एयरपोर्ट से इवेंट तक 7 मिलियन (70 लाख) लोग होंगे. और जो स्टेडियम है, वो अभी बन रहा है लेकिन ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।’

अमेरिकी राष्ट्रपति यहाँ भी नहीं रुके और अगले ही बयान में उन्होंने अहमदाबाद के स्टेडियम में उनके स्वागतकर्ताओं की तादाद और बढ़ाते हुए 20 फरवरी को कहा कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उनका स्वागत करने के लिए 10 मिलियन (एक करोड़) लोग मौजूद रहेंगे।

गुरूवार को अमेरका में एक रैली को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘एयरपोर्ट से स्टेडियम तक सड़कों पर दस मिलियन लोग होंगे जो उनका स्वागत करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा कि इतनी भी भीड़ से कभी उनका मन नहीं भरेगा, क्योंकि वो चाहते हैं कि और लोग उन्हें सुनने आएं।’

फिलहाल सवाल यह उठ रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए आखिरकार एक करोड़ लोग आएंगे कहाँ से और लोगों की इतनी बड़ी तादाद को कैसे संभाला जाएगा।

वहीँ भीड़ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगातार बयान बदले जाने से गुजरात सरकार के सामने सबसे बड़ी मुश्किल है कि आखिर इतनी भीड़ कैसे जुटाई जाए। जानकारों की माने तो डोनाल्ड ट्रंप के नए बयानों से गुजरात सरकार पर दबाव अवश्य बढ़ेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital