चावल ट्रक पलटी मामले में सरकारी चावल की तस्करी का संदेह, जांच पड़ताल में जुटा प्रशासन
![चावल ट्रक पलटी मामले में सरकारी चावल की तस्करी का संदेह, जांच पड़ताल में जुटा प्रशासन](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200804-WA0037.jpg?fit=1280%2C960&ssl=1)
पांढुर्ना(गुड़डू कावले): भोपाल नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम देवखापा स्थित गोकुलधाम के समीप अचानक डिवाइडर से टकराने से चावल से लदे ट्रक के पलटने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला महाराष्ट्र के शासकीय चावल की तस्करी से जुड़ा होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। चावल ट्रक दुर्घटना के मामले में खुलासा हुआ है कि गुजरात के दोहत जिले और मप्र सीहोर जिले के आष्टा से एक ही दिन चावल का परिवहन होना माल की बिल बिल्टी में अंकित है।
हालांकि विगत कई दिनों से महाराष्ट्र शासकीय चावल तस्करी का मामला बड़े पैमाने पर चल रहा है, परंतु स्थानीय प्रशासन इस मामले के पुख्ता सबूत नहीं होने की बात कह कर टालमटोल करते हैं।
मंगलवार की शाम ट्रक क्रमांक सीजी 07 एवी 9265 में पहले तो बैतूल से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जाने की बात कही जा रही थी, परन्तु पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में ट्रक की बिल्टी और बिल कुछ और ही बयां कर रहे है।
एसआई श्री मार्को के मुताबिक ट्रक चालक प्रकाश धोटे, निवासी ससुंधरा पंखा मुलताई ने बताया कि ट्रक मालिक गुरदीप सिंह के कहने पर यह माल मैंने सीहोर जिले के आष्टा से किसी गुजरात की गाड़ी से क्रॉसिंग कर लोड किया है। जिसके बाद यह चावल के 600 कट्टे लेकर भंडारा के साईं एग्रो लिमिटेड में लेकर जा रहा हूं जबकि बिल के मुताबिक यह माल गुजरात के जिला दोहद की मैसर्स कन्हैया लाल जयंतीलाल का होना बताया जा रहा है।
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि बिल की फोटो कॉपी में 2 अगस्त की रात्रि सीहोर आष्टा से महाराष्ट्र के भंडारा जाना बताया गया हैं और इसी तारीख को 2 अगस्त को गुजरात से लाना बता रहे हैं। बिल और बिल्टी में उलझे चावल की वस्तुस्थिति की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जाता है कि यह पूरा मामला महाराष्ट्र के शासकीय चावल की तस्करी से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला समीप की तहसील मुलताई के व्यापारी से जुड़ा होना बताया जा रहा है। चूंकि सड़क दुर्घटना के बाद इस मामले की उच्च स्तर पर जांच-पड़ताल ना हो कि गाड़ी मालिक और चावल मालिक अपने ट्रक चालक के बार-बार बयान बदलने और दस्तावेजोंं में गोलमाल करनेे मे लगा है।
इनका कहना है:
इस मामले में खाद्य आपूर्ति अधिकारी को घटनास्थल भेज कर पंचनामा कार्यवाही करने को कहा है। मामले की वस्तुस्थिति की जांच पड़ताल के बाद संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
-मनोज चौरसिया तहसीलदार पांढुर्ना