त्रिपुरा बीजेपी में उठापटक, सीएम बिप्लव देव जनता से पूछेंगे ‘मुख्यमंत्री रहना चाहिए या नहीं’

त्रिपुरा बीजेपी में उठापटक, सीएम बिप्लव देव जनता से पूछेंगे ‘मुख्यमंत्री रहना चाहिए या नहीं’

अगरतला। त्रिपुरा भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है और मुख्यमंत्री बिप्लव देव को लेकर पार्टी के अंदर चल रही उठापटक के बीच आज मुख्यमंत्री के बयान से साफ़ हो गया है कि उनकी कुर्सी खतरे में आ चुकी है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री बिप्लव देव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘मैं 13 दिसंबर को विवेकानंद मैदान जाऊंगा और त्रिपुरा के लोगों से पूछूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री रहना चाहिए या नहीं। अगर जनता मेरा समर्थन नहीं करती है, तो मैं पार्टी आलाकमान को इस बारे में सूचित करूंगा।’

गौरतलब है कि अभी हाल ही में अगरतला में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी वीके सोनकर की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिप्लव हटाओ, बीजेपी बचाओ के नारे लगाए थे। हालांकि सोनकर ने अपने दौरे के बाद त्रिपुरा बीजेपी में सबकुछ ठीक होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी में सीएम बिप्लव देव को लेकर कोई असंतोष नहीं हैं।

वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में मुख्यमंत्री बिप्लव देव के काम करने के तरीके को लेकर असंतोष है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के पुराने नेता मुख्यमंत्री बिप्लव देव के अनावश्यक बयानों से परेशान हैं और वे इस मामले को कई बार पार्टी हाईकमान को लिख कर भी भेज चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital