TRAI चेयरमैन ने दी थी आधार डेटा लीक करने की चुनौती, यूजर ने चंद मिंनटो में दे दी जानकारी

TRAI चेयरमैन ने दी थी आधार डेटा लीक करने की चुनौती, यूजर ने चंद मिंनटो में दे दी जानकारी

नई दिल्ली। आधार डेटा कितना सुरक्षित है उसका एक नमूना ट्विटर पर उस समय देखने को मिला जब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा का आधार डेटा चंद मिंटो में सार्वजनिक हो गया।

शनिवार को सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर सार्वजानिक कर डेटा लीक करने की चुनौती दी थी। उन्होंने एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में अपना नंबर साझा करते हुए चुनौती दी कि वह आधार से जुडी उनकी जानकारी सार्वजनिक कर दिखाये।

शर्मा ने ये कदम जस्टिस श्रीकृष्ण कमेटी की डाटा की सुरक्षा को लेकर दी गई उस रिपोर्ट के एक दिन बाद उठाया है, जिसमें जस्टिस श्रीकृष्ण ने आधार अधिनियम में संशोधनों के अलावा आधार धारकों की जानकारी सुरक्षित करने के लिए कुछ नए सुरक्षा कवच अपनाने का प्रस्ताव दिया है।

आरएस शर्मा की चुनौती के चंद मिनट बाद ही इलियट एल्डरसन नामक ट्विटर यूजर ने ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा के निजी जीवन के कई आंकड़े, यहाँ तक कि आरएस शर्मा का निजी पता, जन्मतिथि, वैकल्पिक फोन नंबर आदि ट्विटर पर साझा कर दिए।

हालाँकि बाद में एक यूजर ने दावा किया कि इलियट एल्डरसन नामक यूजर ने आरएस शर्मा के आधार से जुडी जानकारियां आधार डेटा से नहीं बल्कि अन्य स्रोतों से जुटाई हैं। इसके लिए उसने आयकर विभाग से लेकर टेलीकॉम विभाग तक के उदाहरण सामने रखे।

ट्राई चेयरमैन का आधार डेटा चंद मिनटों में सार्वजनिक होने के बाद अब आधार डेटा की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आधार को लेकर निजता का मामला सुप्रीमकोर्ट तक पहुँच चुका है।

सरकार की तरफ से आधार डेटा को लेकर लगातार दावा किया जाता रहा है कि आधार से किसी की निजता को कोई खतरा नहीं है। आधार डेटा पूरी तरह सुरक्षित है। यदि सरकार के दावों को सही माने तो ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा के आधार से जुडी निजी जानकारियां कुछ ही मिनटों में कैसे सार्वजनिक हो गयीं ? ये एक बड़ा सवाल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital