आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी उद्धव ठाकरे सरकार

आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी उद्धव ठाकरे सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी। स्पीकर पद के लिए गठबंधन की तरफ से कांग्रेस नेता नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया गया है वहीँ बीजेपी की तरफ से किशन कठोरे उम्मीदवार होंगे।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर दो बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी दलों के विधायक विधानसभा पहुंचना शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस मिलकर आराम से फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे।

कांग्रेस नेता नाना पटोले विधानसभा पहुंच गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरट के मुताबिक सोनिया गांधी ने स्पीकर पद के लिए नाना पटोले का नाम तय किया है।

वहीँ सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष के अलावा उप मुख्यमंत्री पद भी मिल सकता है। सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार में दो उप मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं। इसमें एक एनसीपी और एक कांग्रेस से हो सकता है।

फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा में उद्धव ठाकरे सरकार आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी और उसे 165 से अधिक विधायकों का समर्थन मिल सकता है।

इस बीच बीजेपी सांसद प्रतापराव ने एनसीपी नेता अजित पवार से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अजित पवार ने इस मुलाक़ात को निजी मुलाकात बताया है।

अजित पवार ने कहा कि भले ही हम अलग पार्टियों में हैं लेकिन हमारे आपस में संबंध हैं, हमारी फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। फ्लोर टेस्ट को लेकर अजित पवार ने कहा कि जैसा कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है हम विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital