राज्य सभा जायेंगी सुष्मिता देव, हाल ही में कांग्रेस छोड़ टीएमसी में हुई थीं शामिल
नई दिल्ली। अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व सांसद सुष्मिता देव राज्य सभा जाएंगी। तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें राज्य सभा भेजने का फैसला किया है।
मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने इस आशय की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुष्मिता देव को संसद के उच्च सदन के लिए नामित कर रही है। इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को राजनीति में मौका दे रही हैं. इससे समाज और देश में बदलाव लाने में मदद मिलेगी।
वहीँ सुष्मिता देव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से पूर्वोत्तर के किसी व्यक्ति को टिकट देना इस क्षेत्र के लोगों के लिए तृणमूल कांग्रेस का बड़ा संदेश है।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के उम्मीदवार के लिए पश्चिम बंगाल के विधायक वोट करेंगे। यह बताता है कि तृणमूल कांग्रेस के लिए पूर्वोत्तर कितना अहम है। सुष्मिता ने कहा, ‘मैं असम की बंगाली हूं। मैं ममता बनर्जी को विश्वास दिलाती हूं कि उनको निराश नहीं करूंगी।’
गौरतलब है कि सुष्मिता देव कभी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टीम का हिस्सा हुआ करती थीं। वे कांग्रेस के जानेमाने नेता संतोष मोहन देव की छोटी पुत्री हैं। असम में विधानसभा चुनाव के बाद सुष्मिता देव ने महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।
सुष्मिता देव 2014 के लोकसभा चुनाव में जब देशभर में बीजेपी की लहर थी तब वे सिल्चर सीट से सांसद चुनी गई थीं। उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और असम में तृणमूल कांग्रेस को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।