पढ़िए: तृणमूल कांग्रेस ने क्यों कहा ‘आरोप साबित करें या माफ़ी मांगे गृहमंत्री अमित शाह’

पढ़िए: तृणमूल कांग्रेस ने क्यों कहा ‘आरोप साबित करें या माफ़ी मांगे गृहमंत्री अमित शाह’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना की जंग के साथ साथ बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच भी शीत युद्ध चल रहा है। इस शीत युद्ध में राजभवन के अलावा अब केंद्र सरकार भी शामिल हो गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए पश्चिम बंगाल तक पहुंचने वाली ट्रेनों की अनुमति नहीं देने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया है और इसे प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय बताया है। इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पलटवार करते हुए कहा है कि गृह मंत्री झूठ बोल रहे हैं। टीएमसी ने कहा है कि अमित शाह आरोप साबित करें या माफी मांगें।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में नाकाम रहने वाले केंद्रीय गृह मंत्री झूठ के पुलिंदा के साथ लोगों को गुमराह करने के लिए हफ्तों की चुप्पी के बाद बोल रहे हैं। विडंबना यह है कि लोगों को केंद्र सरकार ने उनके ही हाल पर छोड़ दिया है। अमित शाह अपने फर्जी आरोपों को साबित करें या माफी मांगें।

अभिषेक बनर्जी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पूछा, “पिछले कुछ हफ्तों से अभिषेक बनर्जी कहां हैं? इस संकट में, लोगों के पास भोजन, दवा नहीं है।”

उन्होंने कहा कि “प्रवासी बाहर फंस गए हैं। वह सिर्फ ट्वीट कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते। उन्हें लोगों के सामने आना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए। यह उनका कर्तव्य है क्योंकि वे यहां सत्ता में हैं। केवल केंद्र को दोष देने के बजाय प्रवासी संकट के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।”

इससे पहले टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि केंद्र ने कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों के लिए आठ ट्रेनों की योजना बनाई है। पहली ट्रेन शनिवार को हैदराबाद से माल्दा के लिए रवाना होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झूठ बोल रही है कि यात्रियों को अलग-अलग राज्यों से बंगाल लाने के लिए आठ ट्रेनें तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 16 प्रवासी मजदूरों की रेल से कुचलकर मौत हो गई, क्या रेल मंत्री जिम्मेदारी लेंगे। दस्तीकार ने कहा कि केंद्र राजनीतिक लाभ के लिए पश्चिम बंगाल को निशाना बना रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीँ केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आखिरकार गृह मंत्री नींद से जाग गए हैं। बीते 40 दिनों में आपने किसी एक प्रवासी मजदूर को मुट्ठी भर चावल भी दिया है। आपने प्रवासी मजदूरों से मुंह क्यों मोड़ लिया. यूपी में श्रम कानून क्यों बदला, पहले इसका जवाब दीजिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital