पीएम मोदी के सवाल का टीएमसी ने दिया जबाव, “नंदीग्राम से जीत रहीं दीदी”

पीएम मोदी के सवाल का टीएमसी ने दिया जबाव, “नंदीग्राम से जीत रहीं दीदी”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को पांच जिलों की 30 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इन 30 सीटों में नंदीग्राम की वह हॉट सीट भी शामिल है जिस पर स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं।

नंदीग्राम में मतदान के दौरान कई बूथों पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की खबरों के बीच गुरूवार को एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के अलावा अब दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगी।

पीएम ने कहा कि नंदीग्राम में जो हुआ, यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। उन्होंने कहा कि क्या आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार में कहा कि दीदी नंदीग्राम से चुनाव जीत रही हैं और उनके दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल नहीं उठता।

पार्टी की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में नामांकन के अंत के साथ ही आपके झूठ से लोगों के गुमराह होने के प्रयासों का अंत हो गया। 2024 में सुरक्षित सीट की तलाश करें, क्योंकि आपको वाराणसी में चुनौती दी जाएगी।

वहीँ इससे पहले गुरूवार को मतदान के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नंदीग्राम को लेकर कतई चिंतित नहीं हूं, लेकिन मैं लोकतंत्र के बारे में चिंतित हूं। मैं ‘मां माटी मानुष’ के आशीर्वाद से नंदीग्राम जीतूंगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दिन पीएम नरेंद्र मोदी रैली क्यों कर रहे हैं, चुनाव आयोग क्या कर रहा है ? उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली और हिंसा हुई। यहां हंगामा करने वाले बांग्ला नहीं बोल रहे थे। ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है। नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगीय़ नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital