बीजेपी के अरमानो पर पानी फिरा, सांसद शताब्दी राय ने कहा “टीएमसी में ही रहुंगी”
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के लिए तमाम हाथ पैर मार रही भारतीय जनता पार्टी को आज देर रात उस समय झटका लगा जब तृणमूल कांग्रेस में नाराज़ सांसद शताब्दी राय ने एलान किया कि वह तृणमूल कांग्रेस में ही रहेंगी और उनका बीजेपी में जाने का कोई इरादा नही है।
इससे पहले शताब्दी राय ने एक फेसबुक पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था। इसके बाद बीजेपी की तरफ से बयान आया कि शताब्दी राय के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं और बीजेपी उनका स्वागत करेगी।
हालांकि मामला बढ़ता देख तृणमूल कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शताब्दी राय से मुलाकात कर उनकी नाराज़गी का समाधान कर दिया।
अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद शताब्दी राय ने कहा कि मेरी समस्या मैंने अभिषेक जी को बताई। बात करके मुझे संतुष्टी मिली कि सही बात हो रही है, सही काम होगा, मैं जैसे चाहती हूं वैसे हो सकता है। इसी की जरूरत थी।
उन्होंने कहा कि अगर किसी एक व्यक्ति को समस्या है तो ये उसकी समस्या हो सकती है लेकिन अगर 10 व्यक्ति समस्या बताएं तो पार्टी को इसपर सोचना चाहिए, समाधान करना चाहिए। मैं TMC के साथ हूं। यही समय है, जिनको TMC से प्यार है, वो TMC के साथ रहेंगे।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। इसी श्रंखला में माना जा रहा था कि बीरभूमि से तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
शताब्दी रॉय के बीजेपी में शामिल होने के कयास और तेज हो गए जब पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनके पास तृणमूल कांग्रेस के 41 नेताओं की लिस्ट है जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। हालांकि विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि अभी हम तय करेंगे कि किसको पार्टी में लेना है किसको नहीं।