निखिल जैन से अलग हुईं नुसरत जहां, लगाया खाते से पैसे निकालने का आरोप

निखिल जैन से अलग हुईं नुसरत जहां, लगाया खाते से पैसे निकालने का आरोप

कोलकाता। फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से वैवाहिक रिश्ता तोड़ने का एलान किया है। नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन पर उनके खाते से पैसे निकालने का आरोप भी लगाया है।

नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना उनके अकाउंट से पैसे निकाले हैं। उन्होंने कहा कि रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से मेरे बैंक खातों से पैसे निकाले गए और अलग होने के बाद भी ये जारी है। इतना ही नहीं नुसरत जहां ने आरोप लगाया कि उनके खानदानी जेवर और कई मंहगे गिफ्ट्स भी निखिल ने अपने पास रखे हुए हैं।

नुसरत ने निखिल जैन संग अपनी शादी को अमान्य करार दिया है और कहा कि इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, एक विदेशी भूमि पर होने के कारण हमारी शादी अमान्य है।

नुसरत जहां ने कहा कि दो धर्मों के लोगों के बीच शादी होने के कारण इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। कानूनी तौर पर यह शादी वैध नहीं है, बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है।

नुसरत ने आगे कहा, ‘हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। नुसरत ने कहा कि जो कुछ भी मेरा था, अभी भी उसके पास है।

गौरतलब है कि नुसरत जहां ने शादी से पहले ही राजनीति में एंट्री कर ली थी। उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून 2019 को शादी की थी। यह शादी तुर्की में हुई थी और कोलकाता में रिसेप्शन आयोजित हुआ था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital