टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने आज राज्य सभा से अपना इस्तीफा दे दिया है।
टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने फिलहाल किसी पार्टी में शामिल होने के संकेत नहीं दिए हैं।
बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर दिनेश त्रिवेदी ने बस इतना ही कहा, “अभी हम अपने आप में शामिल हो रहे है। पहले अपने आप में हम शामिल हो जाएं फिर कहीं कुछ सोचेंगे। हमारे BJP क्या, येचुरी, उद्धव ठाकरे भी हमारे दोस्त है। प्रधानमंत्री तो 90 से हमारे दोस्त है।”
उन्होंने कहा कि अभी तो पहले हम अपने आप को जॉइन कर लें, एक मौका ऐसा आता है जब आप मंथन करते हो, ये मंथन का समय है। दिनेश त्रिवेदी ने टीएमसी से अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि हमारा इतिहास रहा है कि हमने हिंसा के खिलाफ बोला है… हम कहां बात करें किसी के पास समय नहीं है, जब पार्टी कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के हाथ में चली जाती है, जिसको राजनीति का क ख नहीं पता वो हमारे नेता बन जाते हैं तो क्या करें।
इससे पहले आज राज्य सभा में टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं।
वहीँ सूत्रों की माने तो दिनेश त्रिवेदी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि अन्य दलों की तुलना में दिनेश त्रिवेदी के कांग्रेस नेताओं के साथ ज़्यादा मधुर और नजदीकी संबंध हैं। वे सलमान खुर्शीद, सैम पित्रोदा, गुलाम नबी आज़ाद जैसे नेताओं के नियमित संपर्क में रहते हैं। दूसरी तरफ दिनेश त्रिवेदी वामपंथी दलों के साथ जाना पसंद नहीं करेंगे। इसलिए इस बात की ज़्यादा संभावना है कि दिनेश त्रिवेदी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।