राज्य सभा में उठी मांग : मिर्ज़ा ग़ालिब को मिले भारत रत्न
नई दिल्ली। मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठी है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने सोमवार को राज्य सभा में शून्यकाल में विशेष उल्लेख के जरिए यह मांग की।
टीएमसी सांसद नदीमुल हक ने राज्यसभा में कहा कि मिर्ज़ा ग़ालिब को भारत ने वह सम्मान नहीं दिया जिसके वो हकदार हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से ही ग़ज़ल और शायरी में रूचि रखने वाले मिर्ज़ा ग़ालिब ने जीवनभर संघर्ष किया।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर के शायरों और कवियों के लिए आदर्श बने मिर्ज़ा ग़ालिब का नाम भले ही दुनियाभर में मशहूर है लेकिन जिस समान के वे हकदार हैं वह उन्हें उन्ही के देश में नहीं मिला।
तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि ग़ालिब को भारत रत्न देना उनकी प्रतिभा का सम्मान करने की दिशा में बड़ा कदम होगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि मिर्ज़ा ग़ालिब को भारत रत्न से नवाज़ा जाए।
वहीँ शून्यकाल में ही कांग्रेस के पीएल पुनिया ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है जिससे लाखों छात्रों के प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है।