Live विधानसभा चुनाव परिणाम: बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कड़ा मुकाबला

Live विधानसभा चुनाव परिणाम: बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कड़ा मुकाबला

नई दिल्ली। 5 राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है। शुरूआती रुझानो से पता चलता है कि आखिरी वक़्त तक कई राज्यों में चुनावी गणित गड़बड़ा सकता है।

खबर लिखे जाने तक असम में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है। वहीँ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

असम में कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है वहीँ बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है। 1 सीट पर अन्य के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हालांकि ये अभी शुरुआती रुझान हैं, दोपहर बाद तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो पाएगी।

वहीँ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। खबर लिखे जाने तक ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 79 सीटों पर और बीजेपी 60 सीटों पर आगे चल रही है।

केरल में एक बार फिर वाम दलों के गठबंधन वाले एलडीएफ को बढ़त मिलती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक एलडीएफ 10 सीटों पर और कांग्रेस वाला गठबंधन यूडीएफ 02 सीट पर आगे चल रहे हैं।

तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक डीएमके-कांग्रेस गठबंधन 34 सीटों पर और सत्तारूढ़ एआईएडीएमके- बीजेपी गठबंधन 11 सीट पर आगे चल रहे हैं।

पुड्डुचेरी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यहां बीजेपी उम्मीदवार 05 सीटों पर आगे चल रहे हैं वहीँ कांग्रेस उम्मीदवार 01 सीट पर आगे चल रहे हैं।

जानकारों की माने तो पश्चिम बंगाल में आ रहे रुझान यदि चुनाव परिणामो में परिवर्तित होते हैं तो तृणमूल कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी लेकिन वह बहुमत से चूक सकती है। वहीँ असम में रुझानों में जिस तरह बार बार परिवर्तन हो रहा है वह बीजेपी के लिये खतरे के संकेत हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital