वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर का मामला पहुंचा चुनाव आयोग

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर का मामला पहुंचा चुनाव आयोग

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालो को दिए जा रहे सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। पार्टी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं पार्टी ने पीएम मोदी पर फ्रंटलाइन कर्मियों का श्रेय छीनने के भी आरोप लगाए हैं।

इस मामले में शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची तृणमूल कांग्रेस ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी के फोटो पर आपत्ति जताई है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आयोग को लिखे पत्र में मोदी की तस्वीर पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट पर अपना नाम रखवाकर पीएम न केवल अपनी ताकत और पद का गलत फायदा उठा रहे हैं, बल्कि चिकित्सा समुदाय से उनका श्रेय भी छीन रहे हैं। इस समुदाय में अनगिनत लोगों की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डालने वाले और वैक्सीन तैयार करने वाले हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि वह चुनाव के दौरान करदाताओं के पैसों से प्रचार कर रहे पीएम को रोकें।

पार्टी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने वालो को दिए जा रहे प्रमाणपत्रो पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे पश्चिम बंगाल के हज़ारो कोरोना वॉरियर्स के प्रयासों और उनकी मेहनत पर पानी फेरने की कोशिश की गई है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital