टाइम मैगज़ीन की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शाहीन बाग़ की दादी “बिलकिस” का भी नाम

टाइम मैगज़ीन की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शाहीन बाग़ की दादी “बिलकिस” का भी नाम

नई दिल्ली। टाइम मैगज़ीन ने दुनिया के सौ प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शाहीन बाग़ आंदोलन से जुडी रहीं बिलकिस का नाम भी शामिल किया है।

बिलकिस उन तीन बुज़ुर्ग महिलाओं में से एक हैं, जो सीएए के खिलाफ शाहीन बाग़ में हुए प्रदर्शन के दौरान अंत तक डंटी रहीं। नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग़ में काफी दिनों तक चले प्रदर्शन के दौरान कई अहम मौको पर बिलकिस ने सामने आकर मीडिया से बातचीत की थी।

टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी की गई लिस्ट में प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बाइडेन, एंजला मर्केल और नैन्सी पॉलोसी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई के नाम भी शामिल हैं।

दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी, अभिनेता आयुष्मान खुराना और शाहीन बाग़ आंदोलन की दादी बिलकिस तथा पिछले साल लंदन में एक मरीज को एचआईवी से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर रविंद्र गुप्ता को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital