लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश का खुलासा, बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने अलर्ट जारी कर कहा है कि खालिस्तान की मांग करने वाले एक सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस 14,15 और 16 अगस्त के बीच लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की कोशिश कर सकते हैं।
आईबी के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस ने लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने के लिए 1.25 लाख डॉलर देने का एलान किया है। आईबी ने अपने इनपुट में सिख फॉर जस्टिस द्वारा अपलोड किये गए उस वीडियो की तरफ भी ध्यान दिलाया है जिसमे लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने का एलान किया गया है।
इस वीडियो में कहा गया है कि 15 अगस्त का दिन सिखों के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन नहीं है। ये दिन सिखों को 1947 में हुए बंटवारे के समय हुई त्रासदी की याद दिलाता है।
आईबी से इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनज़र लाल किले पर पहले ही सेना और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। अब आईबी से इनपुट मिलने के बाद लाल किले की सुरक्षा व निगरान और दुरुस्त की गई है।