तीन राज्यों के सीएम ने लिया फैसला, इस साल नहीं होगी कावड़ यात्रा
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण इस साल कावड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। यह फैसला तीन राज्यों हरियाणा, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की सरकार ने मिलकर लिया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण सुप्रीमकोर्ट ने इस वर्ष होने वाली जगन्नाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी है। वहीँ 6 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को रद्द करने को लेकर तीन राज्यों की सरकार ने फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच शनिवार की रात को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत हुई और इस साल छह जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को अनुमति न देने का फैसला किया गया।
योगी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडल आयुक्तों को सरकार के इस फैसले की जानकारी धार्मिक नेताओं, कांवड़ संगठनों और शांति कमेटियों को देने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए धार्मिक नेताओं और कांवड़ कमेटियों को भक्तों से कांवड़ यात्रा के लिए बाहर न निकलने की अपील करनी चाहिए। सरकार ने सावन के महीने में शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान भी कोविड-19 के सभी एहतियाती नियम लागू करने का फैसला किया गया है। मंदिर में एक बार में पांच से अधुक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।