चुनाव परिणाम इस बार अलग होंगे: राकेश टिकैत

चुनाव परिणाम इस बार अलग होंगे: राकेश टिकैत

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बार के चुनाव परिणाम अलग होंगे। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर में 2013 की स्थिति अब बदल गयी है और यहां शांति स्थापित हो चुकी है, इसलिए इस बार चुनाव परिणाम कुछ अलग होंगे।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के साम्प्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘2013 का परिणाम ट्रायल था। ट्रायल का स्टेडियम अब यहां ढह चुका है। जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गये थे, वे अब ढह चुके हैं।’’

मुजफ्फरनगर जिले में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली स्थिति बदल चुकी है और शांति ने इसकी जगह ले ली है और इस बार परिणाम पहले जैसा नहीं होगा।’’

जब उनसे पूछा गया कि आखिर वह किस ‘नये मैच’ की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘नया मैच पहले ही खेला जा चुका है और इसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा।’’

टिकैत ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो रहा है और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है तथा परिणाम सभी के लिए देखने लायक होगा। इससे पहले टिकैत ने साम्प्रदायिकता के आधार पर मतदान न करने के लिए मतदाताओं को आगाह किया था।

गोरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान होने की खबर है। 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने इनमें से 50 सीटें जीती थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital