राज्यपाल से मुलाकात के बाद कमलनाथ बोले ‘सरकार को कोई खतरा नहीं’

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कमलनाथ बोले ‘सरकार को कोई खतरा नहीं’

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार मज़बूत है, चिंता की कोई बात नहीं है।’

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ‘सिंधिया जी बीजेपी में क्यों गए, ये सिंधिया जी बताएँगे और आने वाला वक़्त बताएगा।’

राज्यपाल लालजी टंडन से राजभवन में मुलाकात के बाद कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि ‘राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट होगा, लेकिन यह तभी संभव है जब 22 विधायकों को कैद से मुक्त किया जाए।’

उन्होंने कहा कि ‘सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी ने कई बार कोशिश की। इस बार विधायकों को बंद बनाया गया है। हमने विधायकों को रिहा कराने की मांग की है।’

कमलनाथ ने कहा कि ‘हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन उससे पहले बंधक बनाए गए विधायकों को छुड़ाना होगा। हम चाहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या न हो। मध्य प्रदेश की जनता ने लोकतांत्रिक सरकार चुनी थी, जिसे बीजेपी गिराने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने उन्हें एक पत्र भी सौंपा। इस पत्र में बीजेपी पर हॉर्स ट्रेंडिंग का आरोप लगाया गया है, साथ ही कहा गया है कि कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा गया है। पत्र में राज्यपाल लालजी टंडन से मांग की गई है कि वे कांग्रेस के बंधक बनाये गए विधायकों की रिहाई कराएं।

पत्र में कहा गया है कि ‘बीजेपी ने 3 और 4 मार्च को सरकार गिराने का दांव चला था और कुछ विधायकों को बेंगलुरु भेजने की कोशिश की गई, लेकिन हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की साजिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद 8 मार्च को बीजेपी ने चार्टर्ड प्लेन से 19 विधायकों को बेंगलुरु भेज दिया। इसमें 6 मंत्री शामिल हैं।’

इतना ही नहीं पत्र में कहा गया है कि ’19 विधायकों को बीजेपी ने एक रिजॉर्ट में रखा है। विधायकों को किसी से भी संपर्क करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। विधायकों को बंधक बना लिया गया है। 10 मार्च को बीजेपी के नेता विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे और उन्होंने 19 विधायकों का इस्तीफा सौंपा था, इन विधायकों का इस्तीफा बीजेपी नेताओं ने सौंपा, जो कि गलत है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital