मतदान के मद्देनज़र प्रदर्शनकारियों ने खाली किया जामिया के गेट नं 7 का रास्ता
नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी पर नागरिकता कानून के खिलाफ धरना दे रहे छात्रों ने आज अपना धरना गेट नंबर 7 से हटाकर गेट नंबर 4 पर शिफ्ट कर दिया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह फैसला शनिवार को दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लिया है।
जानकारी के मुताबिक जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बनाये गए पोलिंग बूथ पर किसी मतदाता को आने जाने में असुविधा न हो इसे ध्यान में रखकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने पिछले कई दिनों से चल रहे अपने धरने को गेट नंबर से 7 से गेट नंबर 4 पर शिफ्ट किया।
प्रदर्शन में भाग ले रहे छात्रों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से अनुरोध मिला था कि जामिया में पोलिंग को ध्यान में रखकर मतदान से एक दिन पूर्व गेट नंबर 7 से धरना हटा लिया जाए अथवा दो दिन के लिए धरना रोक दिया जाए।
छात्रों ने बताया कि प्रशासन की अपील को स्वीकारते हुए आज धरना गेट नंबर 7 से गेट नंबर 4 पर शिफ्ट किया गया है। दिल्ली में शनिवार को मतदान पूरा होने के साथ ही फिर से गेट नंबर 7 पर धरना शिफ्ट कर दिया जाएगा।
छात्रों ने बताया कि कल (शनिवार) को मतदान के दौरान धरना स्थल पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, न ही किसी का भाषण होगा और न ही कोई नारेबाजी होगी। हम संविधान और मजबूत लोकतंत्र के पक्षधर हैं और मतदान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसलिए हमे धरना शिफ्ट करने में कोई एतराज नहीं है।
वहीँ इससे पहले गुरूवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि ओखला विधानसभा इलाके में समान्य तरीके से ही मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुलिस और बाकी अधिकारियों के साथ खुद ओखला विधानसभा का दौरा किया है।
डॉ रणबीर सिंह के मुताबिक “शाहीन बाग में पांच लोकेशंस पर यह पोलिंग स्टेशंस होंगे। मैं खुद वहां जाकर मुआयना करके आया हूं। हमारी पोलिंग पार्टी को पहुंचने में या चुनाव की सामग्री को पहुंचाने में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। मतदान से एक दिन पहले सब कुछ वहां पहुंच जाएगा और आठ तारीख को जैसे बाकी विधानसभा में मतदान होता है वैसे वहां भी होगा।”