आज इन खबरों पर रहेगी नज़र

आज इन खबरों पर रहेगी नज़र

नई दिल्ली। आज सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ कर रही एनसीबी की टीम के समक्ष एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पेश होंगी। एनसीबी की टीम उनसे आज भी पूछताछ करेगी।

हालांकि कई मीडिया रिपोर्टो में आज रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है लेकिन सूत्रों की माने तो एनसीबी को रिया से पूछताछ में ऐसी कोई बात नहीं मिली है, जो उनके जेल जाने का आधार बने।

वहीँ आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पत्रिका अखबार समूह के अध्यक्ष द्वारा लिखी दो पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे।

आज ही विदेश मंत्री एस.जयशंकर मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन(SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए रवाना होंगे। वो आज ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मिल सकते हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए कल जनता दल यूनाइटेड की वर्चुअल रैली और लोकजनशक्ति पार्टी द्वारा जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के फैसले के बाद आज से बिहार राजनीति गर्म हो सकती है।

लद्दाख से सटी भारत चीन सीमा पर दोनों देशो के बीच शांतिपूर्ण तनाव की स्थति बनी हुई है। इस बीच चीन ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा  का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है। हालांकि, भारतीय सेना या भारत सरकार की ओर से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।  इस मामले में भारत की तरफ से आज आधिकारिक बयान आने की संभावना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital